मंगल गोचर से बनेगा रुचक
⚜️मंगल गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव⚜️ सिंह राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर मंगलकारी रहने वाला है। मंगल आपके 5भाव में होने वाला है। यह अवधि आर्थिक मामलों में बहुत ही लाभकारी रहेगा। इस दौरान आप जो भी निवेश करेंगे उससे आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान आप किसी संपत्ति में निवेश कर सकते हैं यानी आप कोई संपत्ति आदि खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह अवधि वाहन खरीदने के लिए भी उपयुक्त साबित होगी। करियर के लिए भी यह अवधि अच्छे परिणाम दिलाने वाली रहेगी। इस दौरान आप अपने पेशेवर जीवन में में खूब तरक्की करेंगे। साथ ही व्यापारियों को भी लाभ और समृद्धि मिलने वाला रहेगा यह सप्ताह। ⚜️मंगल गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव⚜️ मंगल का यह गोचर कन्या राशि के जातकों को साहस और आत्मविश्वास प्रदान करेगा। साथ ही ग्रहों का यह संयोग आपके पारिवारिक जीवन के लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा। आपके अपने छोटे भाई बहनों के साथ रिश्ते पहले से अधिक मजबूत होंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह अवधि उत्तम लाभकारी रहने वाली है। आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी। साथ ही आपको अपने पिता शिक्षकों का पूरा सहयोग भी प्राप्ति होगा। ⚜️मंगल गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव⚜️ मंगल आपकी राशि8 में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल आपके लग्न भाव में स्थिर होने वाले हैं। यह गोचर आपके लिए कई पहलुओं पर फलदाई साबित होगा। इस राशि के जो लोग परीक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में हैं उनके लिए यह बहुत ही शुभ रहने वाला है। साथ ही संपत्ति के लिहाज से भी यह अवधि विशेष रूप से लाभकारी रहेगी। आप कोई संपत्ति या तो खरीद सकती हैं या बेच सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। ⚜️मंगल गोचर का मकर राशि पर प्रभाव⚜️ मकर राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर वित्तीय लाभ दिलाने वाला रहेगा। इस राशि के जो लोग रियल एस्टेट में निवेश कर चुके हैं उन्हें अब लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही आप इस दौरान आर्थिक मामलों के लिहाज से लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप निवेश के लिए कोई योजना बना सकते हैं जो आपके लिए अच्छी साबित होने वाली है। साथ ही यह गोचर आपके परिवार के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा। आपको इस दौरान परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर कामयाबी दिलाने वाला रहेगा। कोई कानूनी मामला चल रहा है तो उसका फैसला इस दौरान आपके पक्ष में आ सकता है। ⚜️मंगल गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव⚜️ मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के लोगों के लिए पेशेवर जीवन के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। अपने कार्यस्थल पर आप अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। साथ ही व्यापार में भी आपको महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होगा। मंगल की यह स्थिति आपकी राशि के लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। साथ ही आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इसमें अपने छोटे भाई बहनों को शामिल कर सकते हैं।
मेष का मंगल
मेष का मंगल सिर का प्रतिनिधित्व करता है यह अग्नि तत्व है यह व्यक्ति की प्राण शक्ति नियंत्रण शक्ति तर्क शक्ति ज्ञान को ग्रहण करने की शक्ति चिंतन मनन की शक्ति देता है... यहां का मंगल
वृश्चिक का मंगल प्रजनन अंग को बताता है यह यह योनि लिंग गुदा अंडकोष मेरुदंड के नीचे के भाग को प्रजेंट करता है..
वृश्चिक मंगल में अंतर..
मांगलिक का सबसे ज्यादा प्रभाव14 और असर 28 वर्ष तक माना गया है वहीं पर महिलाओं का कारक माना गया है क्योंकि रजोधर्म से जुड़ा हुआ होता है..
स्त्रियों के मांगल्य सुख का कारक माना गया है। यदि स्त्री की कुंडली में मंगल नीच हो, त्रिकभाव में हो, शनि/राहु /केतु से पीड़ित हो तो वैवाहिक जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं और बलवान मंगल सुख देते है..
मंगल और मांगलिक दोष मांगलिक दोष में हमें ब्लड ग्रुप को भी देखना चाहिए चुकी मंगल रक्त का भी कारक होता है..blood group
जन्मकुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में यदि मंगल हो तो जातक मांगलिक होता है.. उत्तर भारत में देखा जाता है दक्षिण भारत में द्वितीय स्थान के मंगल को भी मांगलिक माना गया है..
मंगल का विवाहित जीवन में क्यों असर पड़ता है आइए समझते..विभिन्न देहों में सत्त्व तथा तम गुणों के अनुपात में बहुत अंतर है । इसका सीधा प्रभाव सुख को बनाए रखने की शरीर की क्षमता पर पडता है ।
वैवाहिक जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा यह एक भ्रांति है। दो मांगलिक जातकों के साथ में विवाह करना उनके स्वभाव, विचार व मानसिकता की समानताओं के लिये होता है। मंगल और कर्ज कुंडली में मंगल का पीड़ित होना भी कर्ज की समस्याओं से पीड़ित रखता है। यदि मंगल छठे, बारहवें भाव में हो,नीचस्थ हो, तो ऐसे व्यक्ति को लंबे समय तक कर्ज की समस्या से जूझनामंगल की ऊर्जा रचनात्मक भी होती है और विंध्यंस्कारी भी होती है तो मेष राशि में यह रचनात्मक रूप में होता है रोचक महापुरुष योग बनता है वहीं पर वृश्चिक राशि में बिंदहंशकारी होता है इसलिए लड़ाई झगड़ों की बहुत ज्यादा संभावना दिखाई दे रही है चुनाव में भी और बाद में भी एक माह बहुत संभाल के रहना चाहिए सभी लोगों को क्योंकि छोटी-छोटी लड़ाइयां ही बड़े रूप में एक युद्ध स्तर पर दिखाई दे सकती हैं