रुद्राक्ष की अपनी मेमोरी है और रुद्राक्ष भी हमारी तरह कुछ चीजें तय करता है।
क्योंकि यह नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाता है.. रुद्राक्ष बस गलत को दूर करता है और सही को सोखता है..
रुद्राक्ष धारण करने के अध्यात्मिक ओर वैज्ञानिक कारण..
आपके ओरा में एक स्पंदन एक वाइब्रेशन को छोड़ता है रुद्राक्ष अपना एक दायर बनाता है।
रुद्राक्ष के आसपास के माहौल…… पॉजिटिव वाइब्रेशन को संग्रह करने की अद्भुत शक्ति है तथा निगेटिव वाइब्रेशन और माहौल को दूर करने की पावर हमेशा रहता है… सत्य है कि वह शुद्ध हो और असली हो..


अगर आप एक रुद्राक्ष पहन लेते हैं और अगर रुद्राक्ष की पूरी मेमोरी मंत्रों के स्पंदन से भरी हुई है यानी रुद्राक्ष पर मंत्रों का जाप किया हुआ है तो यह कमाल का काम करता है।
रुद्राक्ष कितने मुखी है तथा कुंडली के अनुसार जातक को को कितनी जरूरत है उतना ही मन्त्र जप किया जाता है..
रुद्राक्ष
एनर्जी बनाकर और थकान को दूर रखता है..
सबसे पहले आपको नजर नहीं लगेगी, आप कहीं भी बाहर गए हैं और लंबी यात्रा कर रहे हैं तो आपको थकान नहीं होगी, एनर्जी बनी रहेगी।
दूषित खान पान से बचा कर रखता है
बाहर भोजन कर रहे हैं पानी पी रहे हैं तो आप दूषित पानी और दूषित भोजन से बच सकते हैं
बस भोजन के ऊपर तथा पानी के ऊपर रुद्राक्ष रखिए और पता कर लीजिए कि यह जहरीला है या खाने लायक..
भूत प्रेत निगेटिव छाया से बचा कर रखता
आपने रुद्राक्ष पहना है तो जाने अनजाने आसपास भूत प्रेत छाया असर नहीं करेगी।
प्रभावशाली व्यक्तित्व और वाणी का प्रभाव
वाणी में तेज बना रहता है आपका प्रभाव बढ़ जाता है कई मामलों में आप काफी प्रभावशाली हो जाते हैं।
क्या ध्यान रखना चाहिए??
अगर बहुत कमजोर जातक को ज्यादा स्पंदित किया हुआ रुद्राक्ष पहना दिया जाए तो चलते फिरते उसकी टांगे फुलेगी उसे अपना बोझ ज्यादा लगेगा, थकान हावी होगी
अगर हमारे शरीर की सही एनर्जी के अनुसार रुद्राक्ष पहना जाए..
रुद्राक्ष की एक खासियत और है..
रुद्राक्ष जीतना पुराना होता इतना पावरफुल होता जाता है। आपने रुद्राक्ष पहन रखा है आप कितनी भी यात्रा कर ले कहीं भी जाकर पानी या खाना बदलने पर नुकसान नहीं होगा।
अगर घर के मंदिर में भी एक प्रभावशाली रुद्राक्ष रखा हो तो वह भी वहां आसपास की नेटिविटी और वास्तु दोष को खत्म करता है।
हमारी बुद्धि भ्रमित हो सकती है क्योंकि हमारे पास तर्क है पर रुद्राक्ष के पास केवल कर्म और एक फिक्स मेमोरी है।
किसी का बिस्तर किसी का टावल या आपसे पहले किसी चेयर पर कोई और बैठा है वहां उसका नेगटिव ओरा बिखरा हुआ है आप उसके नुकसान से बचेंगे।
:
इसको पहनने से कभी रक्तचाप नहीं होता यह बहुत सारी बीमारियों से हमें बचाता है
:
हमारे व्यक्तित्व को सुगठित तथा एकत्रित करके रखता है जीवन को बिखरने से बचाता है.
संतान उत्पत्ति के प्रयास के समय भी पति पत्नी ने अगर रुद्राक्ष पहना हो तो बहुत उच्च कोटि की आत्मा ही गर्भ
में प्रवेश करती है,
तब कोई ऐसा जीव गर्भ में प्रवेश नहीं करेगा जो पहले लंबे समय से प्रेत योनि में रहा हो और अब उसका जन्म होने का समय हो। तब एक शुद्ध और सात्विक जीवन ही आपके घर जन्म लेगा ।
रुद्राक्ष अपने शरीर की एनर्जी और अपनी कुंडली के अनुसार ही पहने।रुद्राक्ष का पावर और सही गलत का निर्णय…
अगर कोई उच्च कोटि का साधक नहीं है मंत्र शक्ति या तंत्र शक्ति से उर्जा को नियंत्रित करना नहीं जानता तो उसे बहुत ज्यादा मात्रा में रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
शरीर की ऊर्जा और दिमाग डिस्टर्ब हो जाएगा
तथा जीवन कई मामलों में अव्यवहारिक होगा।
पर वही एक आम सामाजिक व्यक्ति को सही रुद्राक्ष एक प्रभावशाली तथा उच्च कोटि का जीवन प्रदान करता है
संतान उत्पत्ति के प्रयास के समय भी पति पत्नी ने अगर रुद्राक्ष पहना हो तो बहुत उच्च कोटि की आत्मा ही गर्भ
में प्रवेश करती है..
इसका सबसे बड़ा सबूत कई बाबाओं ने ढेर सारे रुद्राक्ष पहने होते हैं।
आपको हमेशा वह डिस्टर्ब बहुत अहहकारी तथा थोड़े से असामाजिक लगेंगे।