loading

विभिन्न राशियों वालों को किस रंग की चूड़ियां और किस धातु की चूड़ियां पहनना चाहिए?क्यों?

  • Home
  • Blog
  • विभिन्न राशियों वालों को किस रंग की चूड़ियां और किस धातु की चूड़ियां पहनना चाहिए?क्यों?

विभिन्न राशियों वालों को किस रंग की चूड़ियां और किस धातु की चूड़ियां पहनना चाहिए?क्यों?

मेष राशि
गहरे हरा रंग की चूड़ियां पहनने से जोश उत्साह उर्वरक क्षमता थकान नहीं लगेगी…. साथ ही साथ सीप चूड़ियां भी पहन सकते हैं
अग्नि तत्व होने के कारण इन्हें कॉपर या ब्रास की चूड़ियां पहनना चाहिए . सोने की भी पहन सकते हैं
यह ब्लड फ्यूरी फिकेशन और बॉडी में किडनी से संबंधित प्रॉब्लम में भी पहन सकते हैं

वृषभ राशि
यह हल्के नीले, सफेद, बैगनी रंग, लाल की चूड़ियों के पहनने से इनके अंदर निष्ठा प्रेरणा कृतज्ञता और नवीन ओर आज्ञाकारी गुण आते हैं..
पृथ्वी तत्व होने से चांदी का विशेष प्रयोग चूड़ियों के रूप में करना चाहिए हारमोंस बैलेंस, गुस्सा को कंट्रोल करती, मनोबल बढ़ाने के लिए..
……मिथुन राशि

इन राशि वालों को गुलाबी,,पीली रंग की चूड़ी पहनना चाहिए कार्य को करने में संदेह समाप्त हो जाता है,किसी भी बीमारी ठीक,धर्मउत्साही,
लाख, तीन धातु से बने चूड़ियों को भी धारण कर सकते हैं धन लाभ के लिए..

कर्क राशि
हरे रंग की चूड़ियां, ऑरेंज कलर की धारण करने से मन और स्वास्थ्य, बुद्धिमत्ता नए कार्यों को करने में मन लगता है.
इन्हें धातु में हाथी दांत, अष्ट धातु चूड़ियां भी धारण कर सकती है गंभीर बीमारियों से और मानसिक बीमारियों से बचाव होता है

सिंह राशि
गहरी पीली चूड़ियां, गुलाबी चूड़ियां पहनने से कार्य के प्रति निष्ठा अहंकार में कमी आती है वही खुशियां बढ़ जाती है
सोने की धातु धारण करने से काया की शुद्धि होती है और आपने विश्वास को बढ़ा सकते हैं यह धातु सात्विक होती है..
कन्या राशि
इंडियन लाल रंग की, सफेद रंग की, पोला, धारण करना चाहिए अपनी उर्जा को पॉजिटिविटी में चेंज कर सकती हैं मेंटली रिलैक्स भी मिलता है
स्टील, हाथी दांत के कड़े हड्डियों व जोड़ों के दर्द में
रिलैक्स मिलता है वही दुर्घटनाओं से, इंफेक्शन से बचते हैं..

तुला राशि
पक्का नीले रंग की, काला लाल रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए उत्साह में वृद्धि होती है स्पष्ट बादिता आती है. बुद्धिमानी व चालाकी से कार्य कर सकते है
चांदी व प्लैटिनम की चूड़ियां( धातु) धारण करने से
किसी कार्य को करने में नेगेटिव विटी भी दूर होती है
मन में कंट्रोल रहेगा चेहरा भी चमकेगा..

वृश्चिक राशि
हल्का हरा रंग की, हल्की बैगनी कलर की चूड़ियां इनको पहनने से इनमें उत्साह निष्कपट का बुद्धिमत्ता का विकास होगा.. और शक्ति संपन्नता आएगी
वहीं पर कॉपर, पीतल धातु की चूड़ियां धारण करने से पित्त, त्वचा और आंखों के लिए रिलैक्स मिलेगा

धनु राशि
भड़कीले नीला रंग, हल्का पीला रंग, लाइट कलर की चूड़ियां पहनने से कार्य करने में स्वतंत्रता, अभी से अच्छी मित्रता और नेगेटिव होरा को ब्लॉक कर सकती है..
सोने की विशेष कलाकारी वाली चूड़ियों को पहनने से
आपको खुशियां और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आपने सात्विकता और शुद्धता के साथ तरक्की करेंगे
मकर राशि
इन्हें गहरे पीले रंग की लाल रंग की चूड़ियां कांच की विशेष रूप से पहनना चाहिए जिससे यह अपने को ऊर्जावान,भावुकता से बचा सकती हैं, सफेद रंग की चूड़ियां एवाइट करना चाहिए..
विभिन्न मेटल या मिक्स मेटल की चूड़ियां पहन सकते हैं रुद्राक्ष की चूड़ियां भी धारण की जा सकती हैं अगर शनि का नेगेटिव प्रभाव है तो आप इसके लिए लोहे की चूड़ी भी धारण कर सकती हैं..

कुंभ राशि
गहरे लाल, ऑरेंज, कत्थई कलर की चूड़ियां आपको धारण करना चाहिए हार्ड वर्क करने की प्रेरणा मिलेगी गुड लक के लिए भी आपके काम आएगी
लाख,सिल्वरगोल्ड, अष्टधातु की चूड़ियां धारण करना चाहिए प्रतिष्ठिता बा भव्यता में वृद्धि होगी

मीन राशि
रंग बिरंगी चूड़ियों के साथ काले रंग की चूड़ी मिलाकर पहनना चाहिए जिससे कि आप अपने विचारों में कंट्रोल कर पाएंगे इमोशन को कंट्रोल करने के लिए चांदी की धातु की चूड़ियां और कॉपर की चूड़ियां भी धारण कर सकती हैं फर्टिलिटी पावर को बढ़ा सकती हैं..
किस तरह से कुछ नियम है जैसे की विधवाओं को धातु की चूड़ी पहन सकती है कांच की चूड़ी में विशेष रुप से राहु व शुक्र का प्रभाव होता है जो प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाता है प्लास्टिक की चूड़ियों को धारण करना मना है हाथों में चूड़ियां पहनने का अर्थ है लक्ष्मी की कृपा हस्त लक्ष्मी हमारे ऊपर कृपा करती हैं हम अपनी बॉडी को भी प्यूरिफाई कर पाते हैं चंचलता से भी इसका संबंध है आदि शक्ति के तत्व को बढ़ाने वाला यह चूड़ी को धारण करने का विशेष महत्व है वहीं पर यह चूड़ियां हमें संदेश देती हैं कि सौभाग्य के साथ-साथ भारत में चूड़ियों और विभिन्न धातु की चूड़ियों से ही हम अपनी शुद्धता को और सात्विकता को समावेश कर सकते हैं..
Next…..
अंजना गुप्ता ज्योतिष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!