loading

58% से 62 %के बीच वोटिंग मध्यप्रदेश के चुनाव

  • Home
  • Blog
  • 58% से 62 %के बीच वोटिंग मध्यप्रदेश के चुनाव

58% से 62 %के बीच वोटिंग मध्यप्रदेश के चुनाव

शश महापुरुष योग58% से 62 % होगी वोटिंग मध्यप्रदेश के चुनाव मध्य प्रदेश में चुनाव 2023 में 17 नवंबर 2023 को अंक ज्योतिष के हिसाब से आठ का अंक बहुत महत्वपूर्ण निर्णायक होगा।चुनाव दिनांक 17.11.2023 1+7+1+1+2+0+2+3=17=1+7=8 शनि यहां पर 230 सीट में पांच का अंक पांच का अंक बुध का अंक है और आठ का अंक शनि का है। सुबह 7बजे से मतदान शनि बहुत धीमी गति से मतदान की ओर संकेत कर रहे हैं क्योंकि वृश्चिक लग्न से मतदान शुरू होता है जो की वृषभ लग्न तक रहेगा शाम 6 तक। मतदान का प्रतिशत 58% से 62 %के बीच जाएगा वोटिंग में कुछ मशीनों की खराबी की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शुक्र नीच के मध्य प्रदेश की कन्या राशि में गोचर का है ,वहीं तो मंगल व सूर्य दोनों ही राशि परिवर्तन आज ही के दिन कर रहे हैं ,दोनों ही विशाखा नक्षत्र में है तो विशाखा नक्षत्र दो शाखों में बांटा हुआ है तो इस तरह से कांग्रेस और भाजपा दोनों को आधा आधा फायदा होगा।इस तरह से फायदा दोनों ही पार्टियों को बराबर बराबर दिखाई देता है शनी चतुर्थ स्थान कुंभ का पब्लिक स्थान में होने से छोटे तपके के लोग होंगे महिलाएं खासतौर से वह वोटिंग की तरफ करने की संभावना ज्यादा दिखाई देती है। बुजुर्ग लोगों का रुझान दिखाई देगा वोटिंग में,परंतु जो समाज गंठबंधन वाले लोग हैं वह मतदान में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे। छोटे-छोटे गांव पर बैठे हुए लोगों से मतदान को नुकसान कर सकते हैं यानी गुटबाजी बहुत तरह से प्रभावित करेगी। यही लोग सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले होंगे। मतदान के दिन क्योंकि अनुराधा नक्षत्र लड़ाइयां को बताता है। चुनाव की लड़ाई में छटवां भाव बहुत महत्वपूर्ण होता है और जिस समय यह कुंडली या चुनाव शुरू होता है चुनाव आयोग के लिए परेशानियां खड़ी होती हैं। अति महत्वाकांक्षी होना सरकार को दुविधा में डाल देगा। मध्य प्रदेश की कुंडली में दसवें स्थान में मंगल का गोचर होने से (मध्यप्रदेश की कुंडली में कुंभ का मंगल है) जन्म कुंडली में है सूर्य का परिवर्तन दूसरे भाव होने जा रहा है(मध्यप्रदेश की कुंडली में तुला के सूर्य है ) मध्य प्रदेश की वर्ष कुंडली में चंद्रश है। जिस दिन चुनाव होना वर्ष कुंडली के अनुसार बुध की दशा 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है ,अष्टक वर्ग में भी कन्या राशि को 41 अंक मिले हुए हैं इसके बाद कुंभ राशि को मिले हुए हैं। चुनाव के दिन षटबल में मंगल 1.46° से सबसे आगे रहेगा ।उसके बाद शनि इसके बाद शुक्र है इसलिए दोनों पार्टियों में बराबर पर मतदान होने का संकेत दिख रहा है। रिजल्ट के दिन 3.12.2023 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू होगी तो 3और 4 का अंक महत्व पूर्ण है। चंद्रमा कर्क राशि के अश्लेषा नक्षत्र का होगा क्योंकि उसे दिन कन्या का में केतु का दसम स्थान में होंगा। धनु लग्न मूल नक्षत्र है समूल सहित नष्ट होने के संकेत है। मकर लग्न तक रिजल्ट 3घंटे में आ जायेगा। मध्य प्रदेश में सरकार 18. 12 .23 के बाद ही बन पाएगी ऐसा संकेत दिखाई देते हैं। अंक ज्योतिष मध्यप्रदेश 1.11.1956 1+1+1+1+9+5+6=24=2+4=6शुक् चुनाव दिनांक 17.11.2023=1+7+1+1+2+0+2+3=17=1+7=8शनि चुनाव रिजल्ट 3.12.2023=3+1+2+2+0+2+3=13=1+3=4 राहु शिवराज जी की जन्म तारीख 5.3.1959 5+3+1+9+5+9=32=3+2=5 कमलनाथ जी जन्म तारीख 18.11.1946 1+8+1+1+1+9+4+6=31=3+1=4 मध्यप्रदेश स्थापना तारीख 1.11.1956 1+1+1+1+9+5+6=24=2+4=6 शुक्र चुनाव दिनांक 17.11.2023 1+7+1+1+2+0+2+3=17=1+7=8 शनि चुनाव रिजल्ट 3.12.2023 3+1+2+2+0+2+3=13=1+3=4 राहु आचार्या अंजना चुनाव की गोचर गणना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!