loading

पुनः परिवर्तन साल…धर्म मे राजनैतिक चाल (2023)

  • Home
  • Blog
  • पुनः परिवर्तन साल…धर्म मे राजनैतिक चाल (2023)

पुनः परिवर्तन साल…धर्म मे राजनैतिक चाल (2023)

अंक ज्योतिष

इस बार 7 का अंक केतु सब कुछ परिवर्तन करने का नंबर देश आपस में मिलकर एक नया व्यापारिक नीति बनाएगे.. बुध ओर केतु का इफ़ेक्ट .

7 अंक वाले, ऑरकुट साइंस कम्युनिकेशन के लिए मीडिया के लिए, स्पीच, स्प्रिचुअल अध्यात्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा..
2023

चंद्र दो 2बार है और गुरु का अंक 3भी है तो चंद्र और गुरु का गजकेसरी योग 5 अंक के कारण लोगों में बातचीत कब और व्यापार नई उद्योग नीति या या नए विचारों का साल होगा..

इस वर्ष 5,7,1 मूलांक वाले नंबर पॉवरफुल होंगे राजनीतिक रूप से 1,3, 5,3, 6 और 7 मूलांक वाले दल को सफलता प्राप्त होगी..

 

लग्न कुंडली के अनुसार फल कथन:
कन्या लग्न रविवार का दिन दशमी तिथि और शिव योग के के साथ बुधादित्य योग से लोगों में पुनः परिवर्तन की ओर संकेत आएगा..

मेष , कुंभ और मीन राशि ज्यादा पावरफुल होंगे.. क्योंकि तीनों राशियां लघु अल्प समय उदित होती हैं इसलिए दक्षिण क्षेत्रों पर ज्यादा प्रभाव होगा

 

चार बड़े ग्रहों का परिवर्तन:

गुरु मीन और मेष राशि में होंगे राहु मेष से मीन राशि में, मकर से शनि कुंभ राशि में और केतु तुला से कन्या राशि में होंगे.

गुरु राहु का अद्भुत सहयोग होगा जो राजनीतिक प्रभाव धर्म में दिखाई देगा. केतु के नक्षत्र में ग्रहों का होने से नई चक्र के संकेत है (परिवर्तन)

शनि की दृष्टि बहुत महत्वपूर्ण होगी राहु और गुरु पर होगी. हर 2 माह में विशेष परिवर्तन होंगे हर क्षेत्र में राजनीतिक आर्थिक प्राकृतिक शैक्षणिक के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बातचीत कब लोगों का बिगड़ा रहेगा.. क्योंकि शनि और गुरु गुरु दोनों ही शब्द सा नक्षत्र में 100 तारों का बल प्रदान करते हैं.

 

कौन सी राशि पावरफुल होंगी?

स्थिर राशि कुंभ में आंतरिक बल बहुत ज्यादा, वायु तत्व बढ़ा रहेगा मीन राशि फलदाई राशि है जनमानस
सकारात्मक होगा (जल तत्व के कारण), मेष राशि में प्रारंभ करगे (अग्नि तत्व) लोग निष्फल काम ज्यादा करेंगे..

राजनीति…

भारत की कुंडली के हिसाब से गुरु भाग्य/ कर्म में अर्थव्यवस्था में परिवर्तन करते हैं,धार्मिक ट्रस्ट आदि पर निर्माण होगा! शनि नए अनुसंधान करके गूढ़ रहस्यों को बाहर करेंगे( अष्टम ) बैठकर,राहु दशम में राजनीतिक उठापटक करेंगे और यह परिवर्तन जबरदस्त होगा, चतुर्थ में केतु भी लोगों को मोहभंग करेंगे सत्ताधारी पार्टी के लिए कुछ कुछ चीजें जड़ से उखाड़ने का संकेत दे रही है..मंगल आगे सूर्य पीछे अगस्त तक रहने से महिलाएं हमेशा इस समय लीडरशिप में होंगी अगस्त के बाद जहां शुक्र वक्री होंगे वहीं पर राहु चीटिंग व्यापार में ब्लैक मेलिंग ज्यादा दिखाई देगी किसानों के लिए झूठी सौगात राहु निकालेंगे गुरु के कारण लोग ज्यादा धार्मिक दिखाई देंगे पर बहुत हलचल होने के. माननीय प्रधानमंत्री जी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आएंगी..

अर्थव्यवस्था:

विदेश का विशेष प्रभाव इस वर्ष भारत की आर्थिक व्यवस्था में रहेगा..
समुद्र के किनारे,गिरजा घर,बंदरगाह, रसायनिक पदार्थ,मठों में नौकरी, मत्स्य पालन, नौ सेना, नाविक, 9 विद्या, द्रव्य, ऊनी कपड़े शराब ऑटोमोबाइल्स, गोताखोर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर हाउस बैटरी इनका व्यापार बहुत ज्यादा बढ़ेगा..

लोहे व इस्पात के साथ-साथ किसानों के लिए भी नए नए कानून या नई चीजें बनेगी बम का निर्माण होगा|

 

चौपाया जानवर /मोटर फल दायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर:

पूर्व की दिशा व दक्षिण की दिशा ज्यादा पावरफुल होगी जो देश से संबंधित होंगे उन पर व्यापारिक फायदा दिखाई देगा ब्रिटेन जर्मनी डेनमार्क चेन्नई पोलैंड स्वीडन अरेबिया पश्चिम के देश स्पेन शिकागो समुद्र के किनारे वाले देश..

 

प्राकृतिक रूप से..

समुद्र के किनारे,दक्षिण का स्थान पर आपदाएं ज्यादा होंगी, बहुत तेज हवाएं समुद्र में चलेंगी जिसके कारण से बहुत जनहानि होने के संकेत है नदी नाले की सफाई और झरने गुफाएं सुरंग खदान आदि में प्राकृतिक आपदाएं ज्यादा आएंगी ग्लेशियर भी स्पेन में पिघल सकता है और सीलोन में रेगिस्तान भी बढ़ता हुआ दिखाई देता है.

 

स्वास्थ्य की दृष्टि से…

मार्च से मई तक करोना या वायरस से संबंधित कोई बड़ी बीमारी जीव के लिए मृत्यु का संकेत दे रहे हैं जबकि राहु और गुरु साथ में होंगे..

रक्तचाप,जलोदर, चर्मरोग, फोड़े, दांत रोग, चर्म,शिराओं के रोग एनीमिया टाइफाइड और नाड़ी में दुर्बलता भी दिखाई देगी छह रोग बढ़ेंगे.सिर और पैर की एड़ी पर ज्यादा प्रभाव रोगों में दिखाई दे रहा है.. मानसिक रोगों में भी बढ़ोतरी होगी.. वात पित्त कफ बिगड़ने के कारण से आयुर्वेदिक दवाइयां ज्यादा काम करेंगे…

 

शैक्षणिक रूप से…

लोगों का रुझान पढ़ाई में कंपनियों में, बैंक सेक्टर में खुद के व्यापार में, एमबीए में, धार्मिक, खेती किसानी, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में, व्हीकल के क्षेत्र में, कपड़े और टेक्सटाइल में, केमिस्ट्री, फिजिक्स, वास्तु और बायोलॉजी में लोगों का रुझान बढ़ेगा..

इस बार विशेष:

इस बार क्रीम, हरा नीले रंग का प्रयोग ज्यादा होगा लोग हरियाली को महत्व देंगे, इस बार प्रेम विवाह सबसे ज्यादा होंगे..

इस वर्ष जो बच्चे पैदा होंगे वह हटी और वंशानुगत बीमारियां बांझपन और चार पाए वाले जानवरों में ज्यादा प्रभाव दिखाई देगा..

 

[2023 राशियां ]: मेष राशि 2023

न्यू चेंजस ईयर
शनि लाभकारी स्थान में जा रहा है 17 जनवरी से फाइनेंस अच्छा है ग्रोथ अच्छी है आय की वृद्धि है परंतु काम ज्यादा है.. इन्वेस्टमेंट करें अप्रैल से नए रोजगार, जॉब, सिफ्ट, नया के लिए प्रयास करें..
आपको फायदा देगी वहीं पर चालाकी या ओवर स्मार्ट से बचना है. रेपुटेशन के काम अच्छे से करना है.. आप राहु के कण्ट्रोल मे थे अब शनि की दृष्टि होने से आप को कंट्रोल करेंगे..
शनि का घर और बाहर भी और शनि की दृष्टि होने से काम की अधिकता है, राहु मेंटल स्ट्रेस ले रहे हैं..किसी बुजुर्गों से सलाहकार के रूप मे रखना चाहिए..खर्चा आप कंट्रोल में कर सकते हैं..
हेल्थ

 

मेष राशि सिर को सूचित करती है वहां से षष्टम भाव कन्या राशि होते हैं जो पाचन क्रिया को सूचित करती है और रोग को प्रकृति को भी इसलिए उन्हें सिर दर्द, जलन, वातशूल,अप्राकृतिक निद्रा ,उच्चताप ,उदर शूल, पक्षाघात, मूर्छा ,मुहासे, अनिद्रा, दाद, माइग्रेन चेचक ,मलेरिया, रूद्र वाहिनियो, में रक्त का जमाव आदि की शिकायत हो सकती है|

क्या ध्यान देना है…इन्हें विश्राम और अच्छी नींद की आवश्यकता है..

मेडिकल मे डोनेट, चैरिटेबल स्थानों में हेल्प करें.. और बीमा करा कर रख एक्सरसाइज भी करते हैं व्यक्ति अगर रेगुलर एक्सरसाइज करेगा वर्कआउट करेगा और अपनी डाइट प्लान सात्विक खाना तीखा खाना इस वर्ष नहीं खाये.

विशेष क्या?
मैरिज आपके लिए 20 अप्रैल से वैवाहिक संबंध बनेंगे और लव मेरिज/अफेयर्स ज्यादा होंगी.

परेशानी क्या?

ससुराल से परेशानी, स्वास्थ्य का ध्यान, सिर दर्द हो सकती है..

 

वृषभ राशि 2023
यात्राओं का वर्ष:
एस्ट्रो मेट्रो आप की यात्राओं का वर्ष, महत्वपूर्ण वर्ष खर्च के साथ विदेश जाने के भी योग| आपको रोजगार प्रमोशन नए संपर्क से फायदा गुरु राहु आपके विघ्न के साथ यात्राओं को बनाकर रखेंगे| और अगस्त पर शुक्र और सूर्य के आगे रहने पर धन लाभ भी दे देंगे |अक्टूबर के बाद स्थितियां थोड़ा विपरीत हो रही है तो थोड़ा ध्यान रखें बाकी सब लाभदायक है| विदेश से बड़े-बड़े लाभ के अवसर आएंगे पर थोड़ी परेशानी के बाद परिवार मा मनमुटाव रहेगा| शादी अप्रैल तक कर ले तो अच्छा है.

 

वर्ष की शुरुआत के 4 महीने महत्वपूर्ण है आपके भाग्य शनि बहुत कुछ देने वाले हैं बस मेहनत करना है| पार्टनरशिप या नए व्यापार से लाभ और आपकी गति स्लो नहीं होना चाहिए| खर्च में बढ़ोतरी दोस्तों संतान और शिक्षा पर खर्च होगा! पुराने मित्रों से लाभ मिलने वाला है और अफेयर में छोटी-छोटी बातों को अवॉइड करना है| आपको पिता का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है |इस वर्षकाम को लेकर लोगो से दूरिया बन सकती हैं|शुक्र और गुरु के उपाय महत्वपूर्ण है |अगस्त या सितंबर के बाद विवाह या प्यार में थोड़ा सा ब्रेकअप आ रहा है तो कोर्ट की शरण में भी जाना पड़ सकता है किसी कारण से और आपके कर्म, आय ओर खर्च भाव एक्टिव हो रहा है..

 

हेल्थ:
वृषभ राशि कंठ को सूचित करती है शरीर का यही वह अंग है जो बीमारी से ग्रसित होता है |भचक्र की द्वितीय राशि होने के कारण ,चेहरे पर मुंहासे तथा चक्षु रोग सदा ही परेशानी आ सकती है |

Tipes:
टॉन्सिल से बचना डिप्थीरिया ,पायरिया ,तालु और कंठ की तकलीफ से तथा शीत एवं मूर्छा से भी कष्ट हो सकता है योग करें|

 

मिथुन राशि 2023:

चेंजिंग ईयर
आपके जो गुरु हैं आपको बहुत अच्छा फल देने वाले हैं और राहु भी देने वाले हैं |इस तरह से शनि भी 17 जनवरी से भाग्य में परिवर्तन करते हैं | शुभता का समय है| यह वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत शुभ है |एक माह नए कार्य को प्लानिंग करे | अप्रैल में अप्लाई करें यात्राओं से लाभ होगा वहीं पर संबंधों से भी फायदा है!

 

वाणी से आप नए काम करेंगे संतान, शिक्षा, प्यार बढ़ने के साथ-साथ दिक्कतें भी समाप्त होती हैं |आर्थिक रूप से गुरु शनि नए रिसर्च नए प्रैक्टिकल के रूप में आपको बहुत कुछ देने वाले हैं| बस कुछ ध्यान रखना है ढील ,दलाली, शेयर आदि में ध्यान रखना है| पराक्रम आपका थोड़ा वीक हो सकता है |गोल्ड में आप इन्वेस्ट करें| नए मेहमान नए परिवार के सदस्यों से गुरुवार आप की वृद्धि करवा रहे हैं वहीं पर नए जॉब के लिए थोड़ा ध्यान रखना होगा व साथ ही साथ कोर्ट कचहरी के लिए आपका पैसा इन्वेस्ट होने वाला है जहां पर समय का मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण है| नौकरी में आय में वृद्धि है वहीं पर मेहनत और कर्म पर फोकस करें और लीड करें..

 

हेल्थ:

मिथुन राशि फेफड़ों को शासित करती है अतः फेफड़ों से संबंधित सभी रोग से बचे -सर्दी, नाक बहना संक्रामक ज्वर, ईओसोनोफीलिया, पार्श्व शूल, ब्रोंकाइटिस ,क्षय रोग इन सभी से अलर्ट रहे..
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते रहिए.

 

कर्क राशि 2023: भाग्योदय का वर्ष है:

वर्किंग और गुप्त धन की प्राप्ति होने वाली है |राहु आपको राजनैतिक सफलता देता है| मनोबल के आप को वृद्धि के योग हैं रोगों से छुटकारा है |शनि हालांकि अष्टम में है लेकिन फिर भी शनी अच्छे होते हैं अपमान से बचे,राहु शनि गुरु की कृपा रहेगी!इस वर्ष पुश्तैनी वसीयत मिलने की आशा है बस पाप कर्म से बचना है और मनमुटाव भी हो सकता है| कार्यक्षेत्र में संभल कर रहै , गलत योजना से आप हार जाएंगे |मन के भावों को सब को बताना नहीं है| छोटी-छोटी बातों को अवॉइड करना है| संभल कर चलने की सलाह में दे रही हूं

फोकस रखें अगर आप राजनीतिक स्तर पर काम कर रहे हैं पढ़ाई में मन लगेगा नौकरी के लिए अच्छा है परंतु पार्टनरशिप के लिए थोड़ा ध्यान रखिए |पति-पत्नी के संबंध में कुछ दिक्कत हो सकती हैं परंतु ससुराल की दखल ही होगी कारण |

 

गुरुवार का दिन बेस्ट रहेगा आपका |आपके मान-सम्मान की वृद्धि हो रही है ,वही पैरों के दर्द से बचने की सलाह दे रही हूं ,वाणी कंट्रोल होने के साथ-साथ अदालत आज से आपको दंड मिल सकता है इसलिए थोड़ा लचीलापन रखें |लव के लिए बहुत अच्छा है और वृद्धों की सहायता करें, मनमानी ना करें बार-बार चेंजेज भी ना करें धन्यवाद|

 

रोग और स्वास्थ्य:

अस्थमा, वायु विकार और दुर्बल पाचन शक्ति के प्रति सचेत रहना चाहिए गले की सावधानी रखनी चाहिए |सदा जीवन सर्वोत्तम प्रतिबंधक है अपनी प्यास जूस से बुझानी चाहिए |कुछ गठियाबाद और साइटिका से पीड़ित हो सकते है.. एक्सरसाइज करते रहे..

 

सिंह राशि 2023 राजकाज वर्ष:

जहां गुरु अष्टम में है और शनि सप्तम स्थान में राहु आपके भाग्य में है और केतु आपके पराक्रम में है |
अप्रैल तक थोड़ा सावधानी करें नई व्यावसायिक स्थितियों को परिवर्तन और राहु अप एंड डाउन्स देंगे| जैसे ही मेष राशि में गुरु भाग्य में बदलाव आएगा |कोई ऑपरेशन या खर्च बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है| पारिवारिक जीवन में थोड़ी सी खटास आ सकती है |अप्रैल के बाद काफी कुछ रिस्क कम होंगे| आपको समय का ठीक से उपयोग करना आना चाहिए |सब कुछ आपके जीवन में नया होने वाला है और यह बदलाव के संकेत है| संबंधों को लेकर भी आप कुछ ऐसे बेहतरीन लोगों से जुड़ने वाले है जिनमें आपको खुद ही प्लानिंग करने का मन होगा| नई योजनाओं में आपके मूवमेंट आ जाएगा |धीरे-धीरे सब चीजें संभालती नजर आएंगी| ईगो या खीज भी किसी पर निकाल सकते हैं या ध्यान रखिएगा आपको हर समय आपके अनुसार चीजें नहीं मिल सकती है| मशीनरी से संबंधित कार्यों से आपको लाभ होगा| आपका सप्तम अष्टम और नवम भाव एक्टिव हो रहा है यह दोनों तीनों भाव एक्टिव होने के कारण से आपका यह साल मिला जुला जाएगा साथ ही साथ आप गायत्री मंत्र का जाप करें गुरु का दान भी आपको करना चाहिए|

 

स्वास्थ्य एवं रोग: सामान्यत रोग ग्रस्त होने पर वे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ कर लेगे, भयभीत ना हो | बीमारी अकस्मात ह्रदय ,पीठ की रीढ, रीढ की मजा वाहिनी औरअस्थि, पृष्ठ मांसपेशियां , मस्तिष्क की नाडीयोकी सूजन , मूर्छा ,ताप, लू मिर्गी वातज्वर आदि व्याधियों से बचना चाहिए..

 

कन्या राशि 2023

Golden year: कन्या राशि
गुरु का खेल कैसा आसपास और कुटुंब जैसा ,तो आप प्यार शादी आदि से लाभ ले सकते हैं |बहुत जल्दी और इससे आपको गुरु और राहु आपको एक नई गणना एक नई लैंग्वेज सिखाने आ रहे हैं रहे हैं| यह क्या दे रहे हैं बुद्ध लिविंग रिलेशनशिप दे रहे हैं |महत्वपूर्ण वर्ष है अप्रैल तक आपको जो करना है वह करें |गुरु प्रेम शिक्षा शांति का भाग्य वृद्धि सब कुछ दे रहे हैं |माइंड ब्लोइंग चुनौतियां रहेंगी| षड्यंत्र भी है कोर्ट कचहरी भी है गुरु विदेश में यात्रा के योग बना रहे हैं |वह परिवार के साथ जमीन के लेनदेन के कार्य भी होने वाले हैं और पराक्रम के साथ ही होंगे शनि की दृष्टि गुरु राहों पर होने से और बुध का बल्कि इस वर्ष के संवत्सर के राजा बुद्ध हैं |इनका पराक्रम आपके साथ होगा अलर्ट रहना होगा कि किसी नए कमिटमेंट में नहीं फसना है| आप मई जून-जुलाई में परामर्श ले| व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पार्टनरशिप के लिए नए जॉब के लिए |आपको शनी देंगे मान सम्मान और पैसा| स्वास्थ्य का ध्यान रखना है |आपको टिशू फॉरमेशन से बचना है किडनी पर भी ध्यान देना है| डायबिटीज वालों को और आपको शनि के मंत्र और राहु के मंत्र का जाप करना है|

 

रोग और स्वास्थ्य:

आहार के प्रति बहुत सावधान होते हैं इसलिए अक्सर बीमार नहीं पड़ते हैं परंतु आंतों और पाचन क्रिया की तकलीफ देते हैं| सामान्यतः कन्या राशि आंव, टाइफाइड और गले की तकलीफ से पीड़ित हो सकते उचित मात्रा में विश्राम और शांत वातावरण,समुचित व्यायाम करना चाहिए. शारीरिक दुर्बल का कारण उनके तंत्रिका प्रणाली और आमाशय है| आहार में अधिक मात्रा में विटामिन- बी सम्मिलित करे नियमित भोजन करना चाहिए|

 

तुला राशि:

विरोधावासी वर्ष है

विरोधावासी मतलब आपका अप एंड डाउन्स है| जहां पर बृहस्पति रोजगार दे रहे हैं साथ में कर्म को भी एक्टिव कर रहे हैं| शनि पंचम भाव में है संतान शिक्षा में फायदा दे रहे हैं और गुरु आपको नए रोजगार के संकेत दे रहे हैं |नए संबंध दे रहे हैं पार्टनरशिप का ध्यान रखने को कह रहे हैं |विश्वास और ध्यान दें राहु क्योंकि आपके गोचर के सप्तम में है राहु अक्टूबर तक ध्यान देने को कह रहे हैं उसके बाद साथ ही प्रेम में धोखा मिल सकता है |लेन देन का ध्यान रखें वहीं पर अपना परचम लहराने की सोचे| वहीं पर अप्रैल के बाद अच्छे संबंध शादी विवाह के योग भी बन रहे हैं| मेष राशि का जहां गुरु आ रहा है हर तरफ से आपको अप्रैल तक पूरा करना चाहिए| जमीन वाहन आदि से लाभ मिलने वाला है| वही रोजगार पार्टनरशिप पांचवा छठवां और सातवा भाव एक्टिव हो रहा है| तो आपको यह धैर्य संयम नियंत्रण के साथ-साथ इस साल को बहुत ऊर्जावान बनाना है |वहीं पर लालच में नहीं फंसना है| दांतों पर आपके खर्च हो सकता है| विदेश से धन आने के योग बन रहे हैं |कुटुम में खानपान का ध्यान रखने की सलाह दे रही हूं और अच्छा साहित्य पढ़ें नौकरी में कुछ बदलाव जल्दी में नहीं करना है वेट करना है लक्ष्मी जी की पूजा करना है|

 

रोग और स्वास्थ्य:

गुर्दा, कमर और प्रष्ट वंश इसलिए जातक को किडनी में, रीढ में दर्द रह सकता है| स्त्री जातकों के मामले में ,गर्भाशय पीड़ित हो सकता है |

 

वृश्चिक राशि 2023

Bilink Year:

वृश्चिक राशि में चौथा भाव और पांचवा और छठवां भाग एक्टिव हो रहा है इससे एजुकेशन, प्रेम, संतान, माँ, रोजगार..शनि चतुर्थ भाव में नए वाहन नया मकान देने की कोशिश कर रहे हैं और आपके आसपास सब कुछ बदलने की कोशिश कर रहे हैं |नए क्षेत्र में आपको थोड़ा रिस्क लेने में मजा आएगा इस साल बाधा आने पर भी एक नई राह दिखाते हुए जा रहे हैं |नौकरी में बीच-बीच में नोकझोंक के साथ यह वर्ष बेहतरीन है| काम का बोझ थोड़ा बढ़ने वाला है |आप अपने मित्रों की सलाह लेना मत भूलिएगा कोर्ट में आप की सहमति से काम होगा |कोर्ट आपको कुछ देकर ही जाएगा|अक्टूबर के बाद राहु का परिवर्तन में प्रेम संबंधों की ओर संकेत करता है| नौकरी मैं अप्रैल तक बढ़ोतरी या बोनस मिलने की संपूर्ण संभावना है| वहीं पर अप्रैल के बाद विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं| आपको विशेष स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए| व्यवसाय के लिए चुनौती तो आएंगी परंतु आप कर लेंगे सब कुछ अपने हिसाब से| ट्रांसफर से आपको लाभ होगा थोड़ी परेशानियों के साथ होगा, मन के अनुसार काम नहीं होने से वर्ष दुखद और सुखद दोनों अनुभूति देगा|खाने में आपको बाजार का खाना अवॉइड करना है| मीठा पसंद करेंगे,मालिश से लाभ होगा| सम्मान की प्राप्ति दे रहे हैं गुरुदेव आपको बहुत कुछ दे रहे हैं|
वृश्चिक में चंद्र स्वास्थ्य संबंधी चिंता देता है|
मूत्राशय ,गर्भाशय, अंडाशय आदि को पीड़ित करते हैं| गुरु और मंगल शिशन की ग्रंथियों में वृद्धि देते हैं| रतिज रोग वृश्चिक राशि वालों को बचना चाहिए..

 

धनु राशि 2023: हीलिंग ईयर

शनि की साढ़ेसाती समाप्त| आपका पराक्रम आपका घर और आपकी संतान,प्रेम एक्टिव हो गया|जहां पर गुरु चतुर्थ भाव में थोड़ा सा पुराने रोग को ध्यान रखकर उभार दे सकते हैं|परंतु ध्यान रखें मीठा खाना अवॉइड करना चाहिए| मेडिटेशन करना चाहिए|अस्त-व्यस्त जीवन को अब आपका एक नए जीवन के रूप में होगा जो नया अप्रैल के बाद होगा|गुरु पंचम में नए संबंधों को शिक्षा को आगे बढ़ाने में बडे लक्ष्य को आपको सहायता देते हैं|गुरु और क्लियर होंगी आपकी सारी चीजें विदेश यात्रा के साथ अचानक पुराने अपमान किया हिडन से आपका सम्मान जो खो गया है वापस मिलने वाला है| और साथ ही साथ मैं तो यह कहूंगी शनी आपको बहुत बेहतरीन मित्र देने वाले हैं जो आपके जीवन में परिवर्तन करने के साथ-साथ आपको गलत बातों का संकल्प नहीं लेने की सलाह मैं दूंगी| निर्णय लेने में कुछ लोगों की राह महत्वपूर्ण होगी संतान को लेकर थोड़ी चिंता की बात जरूर रहेगी| जहां अप्रैल के बाद गुरु आते हैं पार्टनरशिप बहुत बहतरीन रूप से होने वाली है| अगस्त से कुछ नया स्टार्ट करने वाले हैं| गुरु का आपको चालीसा पढ़ना चाहिए|शेयर मार्केट से बचना चाहिए|

रोग और स्वास्थ्य:

नितंब जांघ कूल्हे वाली मांसपेशिया त्रिकज धमनियों आदि से संबंधित है यह राशि इसलिए व्यक्ति साइटिका ,जोड़ों के दर्द कूल्हे की अस्थि भंग , कटी वेदना, गठिया ईओसोनोफीलिया, फेफड़ों में तकलीफ से पीड़ित हो सकता है |धनु राशि में मंगल और शनि अस्थि भंग देते हैं तथा जंघा में दोष देते हैं जिसके निवारण के लिए शल्य चिकित्सक की सलाह लेते रहे.

 

मकर राशि 2023
Secret Year:
शनी आपके ग्रह हैप्पीनेस के साथ-साथ वृद्धि की ओर है|कुंभ के साढ़ेसाती चूंकि आपके उतार पर हैं| पूर्व में जो परेशानियां थी वह अधूरापन या अकेलापन था वह कम होने वाला है|आप वित्तीय स्थान में है| लोन या खर्च बढ़ाने के लिए कार्य करने वाले हैं| वहीं पर राहु चतुर्थ में घर को लेकर परेशानी थोड़ा रखेंगे| अप्रैल के बाद गुरु का परिवर्तन आपके लिए बहुत बेहतरीन है क्योंकि यह पराक्रम में होगा|30 अक्टूबर में जो राहु का परिवर्तन है वह भी एक तरह से अच्छा होगा| गुरुदेव अर्थव्यवस्था संभालने का समय बता रहे हैं|अप्रैल तक शादी के योग बन रहे हैं आपके|वहीं पर विदेश से धन आगमन के संकेत हैं और काम का बोझ कुछ कम होने वाला है| मां के स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना चाहिए | नए संबंध नवंबर के बाद बनेंगे| अक्टूबर के बाद नयापन महसूस करेंगे|आय की वृद्धि नए अनुबंध को लेकर आपको कुछ अवसर प्राप्त होंगे| मई से अक्टूबर में थोड़ा सा मनमुटाव भी बन रहा है|षड्यंत्र से सावधान रहने की मैं सलाह दे रही हूं और कोई सीक्रेट किसी को नहीं बताएंगे तो अच्छा रहेगा|भाग्य में वृद्धि हो रही है वही पे नया दिन का रोज आपको स्वागत करना है हो सके तो आप किसी नई कंपनी में जाने का प्लान करें और शनि की पूजा करें|

 

मकर राशि घुटने और घुटने की चक्की की अस्थियों को,हिस्टीरिया, वात रोग और शीत शनि से अपना बचाव करें निराश और असंतुष्ट चिंतित और दुखी होते हैं तो पाचन क्रिया क्षीण होती जाती है जिसके कारण पेट की परेशानी हो सकती है | कैल्शियम भरपूर मात्रा में लेना चाहिए.

 

कुंभ राशि 2023:
Chalanging Year:
शनी आपके पास आ गए हैं बिल्कुल शनी आपको नई ताकत देने वाले हैं|आपके शरीर में है तो आपके बहुत काम भी करवाएंगे और आपकी मेहनत होगी|साढ़ेसाती का दूसरा चरण है गुरु और राहु आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे|वहीं धन की वृद्धि गुरु करते हैं वह पुराने कार्यों से लाभ भी लाते हैं| अप्रैल के बाद भाग्य में वृद्धि होगी शनि जनवरी 17 के बाद पॉजिटिव हो जाएंगे|आगे आपकी वृद्धि है और आप को शकुन भरे समय से गुजरना होगा| नए परिवर्तन के साथ आपको नया काम करने का मन बनेगा|अक्टूबर के बाद राहु जोकि द्वितीय स्थान पर होंगे शादी के योग बनाएंगे और अप्रैल के बाद आपके लिए योजनाओं को नया कम्युनिकेशन नई यात्रा लोगों से मिलकर फायदा होगा| व्यक्तित्व में चार चांद लग जाएंगे|हो सकता है आप खुद ही कुछ नया करने की नए शरीर नए कुटुम नया पराक्रम से परिवर्तन करेंगे| आप का प्रथम द्वितीय तृतीय भाव आपके जीवन में विश्वसनीय लोगों से जुड़ेगा हालांकि कुछ धोखा भी खा सकते हैं परंतु आप पॉजिटिविटी के साथ साल को बिताइए| वर्तमान में जो नौकरी है उसको आपको उसमें प्रभाव बढ़ेगा|राजकाज में मन लगेगा स्थान परिवर्तन से लाभ होगा| मीठा या हॉट ड्रिंक का लेना चाहिए इस साल पेड़ पौधे और बागवानी भी लगाना चाहिए

 

रोग और स्वास्थ्य.. इस वर्ष

संक्रामक रोगों से प्रभावित होगे अल्प परिश्रम से ही थकान महसूस करता है तो उसे तत्काल योग्य चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए |दोनों में तकलीफ और टॉन्सिल्स की शिकायत होती है| शिराओं की सूजन के प्रति सजग रहना चाहिए| हृदय की तकलीफ हो सकती है वात रोग या रक्तचाप की शिकायत हो सकती है पैरों में सूजन हो सकती है पीड़ित शुक्र चर्म रोग एक्जिमा आदि देता है | व्यक्ति नेत्र रोग से पीड़ित होता है, चंद्र जलोदर रोग से बचे..

 

मीन राशि 2023:

Blessing Year: गुरु आप को बदल देंगे..
इस तरफ शनि ग्रह उस तरफ राहु है|आपको सांस लेना है तो आपको सब कुछ बढ़ाना है| गुरु की कृपा संतान, प्रेम, शिक्षा पर जा ही रही है |साथ में भाग्य में वृद्धि कर रहे हैं |बहुत सारे अवसर आने वाले हैं| कुछ नयापन सुखी जीवन स्तर होगा| शनी के कारण रोग कुछ होंगे पर खर्च भी करा देंगे परंतु वही पर कोई सहायता अचानक से आपको मिल जाएगी |आपकी बातों का प्रभाव जीवन के जनमानस पर भी पड़ेगा जिससे आपको नई इनकम में वृद्धि होगी| पारिवारिक ,विवाह आदि की संभावनाएं घर में खर्च इस कारण से हो जाएंगे| केतु अष्टम में वहीं पर आपको अध्यात्म की ओर आपकी रूचि बढ़ा रहे हैं इनकम और आपकी खुद की शिक्षा को बेहतरीन करने का समय है|कहीं घूमने जाएंगे प्लान आउट करेंगे आपको कंजूसी से खर्च को बैलेंस करना है |इस समय अचानक एक स्त्री द्वारा आपको फायदा होने की संभावना बन रही है| प्रमोशन पद जिम्मेदारी के साथ आपको मिलने वाले हैं और आपका दूसरा और बारवाॅं भाव जो एक्टिव हो रहा है| कार्य की अधिकता खर्च और दोनों को बैलेंस करके लिक्विड डाइट लें |वाणी को कंट्रोल करें और गुरु का मंत्र करते रहे यही उपाय हैं|

 

रोग और स्वास्थ्य:

इस वर्ष आपको शराब नहीं पीना है तलवों में पसीने का बहना, ठंड रक्त आपूर्ति के कारण छोटी आंत में तकलीफ, टाइफाइड|
मदिरापान, दवाओं का अधिक मात्रा में सेवन|
पैर में अस्थि भंग ,कुरूपता ,पेट पर का गोखरू, बवासीर ,जलन और हर्निया|
नाड़ी मंडल की दुर्बलता , बहरापन,क्षय रोग ,ऐंठन|
पैरों में सूजन, पसीना निकलना ,लीवर का फैलना ,एंजाइम की अल्पता|
गठिया,आंतों में ट्यूमर|
संधिवात,क्षय रोग, जलोदर रोग, बैरी-बैरी|

 

आचार्य अंजना 9407555063
2023 राशियों के अनुसार स्वास्थ्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!