loading

मासिक राशिफल अप्रैल

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल अप्रैल

मासिक राशिफल अप्रैल


मेष राशि
सूर्य का प्रभाव होगा जिसके कारण से यात्राएं होंगी और बहुत ज्यादा अहंकार भी होगा सरकार से लाभ होगा। बहुत से अप एंड डाउन आयेंगे।
वृषभ राशि
लव और सुख की प्राप्ति होगी साथ ही साथ बहुत सारे काम बनने लगेंगे क्योंकि चंद्र की दशा होगी तो उच्च का चंद्रमा आपके मनोबल को बढ़ाएगा।
मिथुन राशि
शुक्र का गोचर होगा जिससे आपके दोस्तों परिवार में भाइयों से आपका पराक्रम बढ़ेगा अगर आप मीडिया सेक्टर में है तो आपको तरक्की मिलेगी।
मिथुन राशि
राहु के कारण से बहुत सारे विरोध और कष्ट के बाद आपको सफलता प्राप्त होगी आप अपने आपको छोटी-छोटी बातों में उलझा कर मत रखिए।
कर्क राशि में
राहु की दशा होने से कई स्थानों पर आप के विरोध आत्मक काम होगा कई तरह के कष्ट का भी अंदेशा है इसलिए स्वास्थ्य पर ध्यान दें और राहु के टिप्स अपनाएं।
सिंह राशि
राहु का डिप्लोमेट्स प्रभाव आपने दिखाई देगा आप में भी चिंता भय और कष्ट के उपाय जरुर करे।
कन्या राशि
गुरु का दशा आपको शत्रुओं से भर देने वाली होगी कई लोग जो दबे हुए हैं वह उभर कर आएंगे कुल मिलाकर आपको अपने में स्थिरता रखनी होगी।
तुला राशि
शनि की दशा आप में आपस में पारिवारिक कलह और पीड़ा के साथ आपको कई बातें छुपी हुई लगेंगे इसके लिए शनि की शांति करते रहें।
वृश्चिक राशि
में भी शनि की दशा होने से शत्रु और आपस में लोगों से मनमुटाव होगा कहीं-कहीं भय के काम से आपको कई काम छूट जाएंगे कष्ट की शांति के लिए शनिवार और मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाए।
धनु राशि
बुध का दशा होने से बहुत सारे मित्र आपके नए बनेंगे पुराने मित्रों से अच्छे संबंध होने होंगे यात्राओं का योग बन रहा है।
मकर राशि
मंगल की दशा आप में बहुत सारी खुशियां लाएंगे पुरानी चीजें आप छोड़कर खुशी और सुख के लिए बनाएंगेऔर यश के लिए बढ़ते जाएंगे।
कुंभ राशि
मंगल की दशा और चंद्र की दशा मिक्स होगी जिससे कि आपको छोटे-छोटे कामों से लाभ भी होगा और पब्लिक में आपका नाम होगा।
मीन राशि
इन राशि चंद्र की दशा होने से यात्राओं में हानि और परेशानी दिखाई दे रही है वहीं पर कुछ टिप्स गुरु के अपनाकर परेशानी से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!