loading

मंगल करेगा क्या अमंगल??मंगल की शक्तिया पावरफुल राहु समाप्त कर देगा?

  • Home
  • Blog
  • मंगल करेगा क्या अमंगल??मंगल की शक्तिया पावरफुल राहु समाप्त कर देगा?

मंगल करेगा क्या अमंगल??मंगल की शक्तिया पावरफुल राहु समाप्त कर देगा?

  मंगल तत्व फायर अग्नि का है। राहु वायु तत्व का है राहु और मंगल साथ में साल में 45दिन माह में आते हैं। कई बार मंगल वक्री होकर भी राहु के साथ रहता है। सौरमंडल में संपूर्ण सौरमंडल में सूर्य के बाद दूसरा सबसे उग्र ग्रह मंगल है इसे धरती का बेटा कहते हैं इसलिए इसका नाम हम हैं कुंज एवं वक्र के नाम से भी जाना जाता है। राहु और मंगल का योग 18 साल बाद मेष राशि में बनेगा जो कि 27 जून को 10:00 बजे से से अगस्त को रात 8:00 बजे तक रहेगा। 19 में साल में राहु फल देता है परंतु 20 में साल में वही फल को नष्ट कर देता है। महू में 6 अंश पर कोई ग्रह है तो उस ग्रह की संपूर्ण शक्ति वह खींच लेता है या समाप्त कर देता है। मंगल की शक्तिया पावरफुल राहु समाप्त कर देगा। मेष राशि मूल त्रिकोण राशि है जिसे केंद्र में स्थान प्राप्त है। मंगल और राहु मंगल व्यक्ति के व्यक्तित्व पर अधिकार लगता है उस पर राहु की छाया लगने वाली है मंगल इंद्रियों , आनंद ,उत्तेजना , संवेदना पर इसका अधिकार रखता है ।यह आनंद का प्रधान ग्रह है । आनंद दायक जीवन पर क्रियाशीलता पुरानी यादों में आनंद को ढूंढ कर जागृत रखता है और उसके द्वारा नई क्रिया करके या बल के द्वारा वस्तुओं को प्राप्त करता है आनंद को प्राप्त करता है ।कह सकते हैं व्यक्ति की इच्छाओं का प्रतीक होता है। मंगल विनाशकारी भी है और मंगल रचनात्मक भी है। आत्मिक प्रभाव देखें तो यह आत्मविश्वास क्रोध साहस दृढ़ता और व्यक्तित्व में राहु का ग्रहण लग जाएगा लोगों में कमी करेगा। अगर अनआत्मिक दृष्टि से देखें डॉक्टर प्रोफ़ेसर इंजीनियर रसायनिक ना बढ़ाई लोहार मशीन मकान खेल आदि पर अधिकार दिखाई देगा और यह लोग परेशान होंगे। शारीरिक रूप से मंगल का प्रभाव सिर पर खोपड़ी पर मेष राशि पर होगा यहां पर सिर से संबंधित संक्रामक रोग में वृद्धि होगी ऑपरेशन नई खोज भी हो सकती है और किडनी में भी परेशानी होगी। राहु अमृत रस का पान किसने किया था? बिना सिर के देह रखकर राहु ने मात्तृकाओं के साथ युद्ध किया था। माता ने विजय प्राप्त की थी। राहु मंगल क्या संघर्ष करते है? मंगल धैर्य है तो उसमें कमी राहु के छाया के कारण आएगी। राहु के साथ मंगल आतंकवादी घटना धमाके विस्फोट आतिशबाजी बारूद अग्निकांड तेज हथियार कसाई या दूसरे को पीड़ा देखकर आनंद प्राप्त करने का काम अनिद्रा रोग पेट के रोग मस्तिष्क के रोग सारे पागलपन की निशानियां भी राहु और मंगल में दिखाई देंगे यानी असंतुलित लोग दिखाई देंगे वहीं पर शनि मंगल और राहु दृष्टि तुला राशि पर होने से न्यायव्यवस्था में भारी अटक होने के संकेत दिखाई देंगे वह की मानसिकता न्याय पर नहीं होगी और खुद न्याय हाथ में लेते हुए नजर आएंगे दूसरे की हत्या करने में भी लोग आनंद का अनुभव कर सकते हैं। जहां इरिटेशन इन फ्यूचर डिसीजन लेने में परेशानी सिविल वार ज्यादा विश्व में दिखाई दे सकते हैं संहिता ग्रंथ के अनुसार राहु अंगारक योग मेष राशि में हो तब एक तरह का युद्ध का स्थिति बनती है युद्ध कुछ अन्य देशों के डायरेक्ट इनडायरेक्ट इंवॉल्वमेंट से भी बन सकता है इकोनामी की स्थिति में अप एंड डाउन खाएंगे शेयर मार्केट मंगल सोने का कारक तेल का कारण गैस का कारण बहुत तेजी से आप एंड डाउंस आएंगे शेयर मार्केट में भी कंपनी क्रिप्टो करेंसी मैं आएंगे स्टॉक मार्केट में सजग रहने की सलाह है इसके कारण से पानी की शॉर्टेज भी होगी या अकाल का दौर भी हो सकता है या कह सकते हैं कि अकाल की शुरुआत होगी! तनाव होगा सिविल वार और आंतरिक विश्व में एक तरह का टेंशन दिखाई देगा।( देश की अपनी एक अलग कुंडली होती है उसके अनुसार विश्व में अलग-अलग तरह के प्रॉब्लम्स दिखाई देंगे) राजधानी का प्लेस सेंटर पॉइंट ज्यादा फोकस होंगे! 1th हाउस में राहु पंचम , सात और नवमी दृष्टि /मंगल चौथी सातवीं और आठवीं दृष्टि होगी जिससे जनमानस रोलिंग पार्टियां और भूकंप सुनामी अर्थक्वेक, जमीन में हलचल, ज्वालामुखी, हेल्थ, इकोनामी, युद्ध, वार बड़े नेता का स्कैंडल केस बाहर आएंगे कहीं-कहीं सत्ता परिवर्तन के भी योग बनेंगे कूर्म चक्र के अनुसार साउथ महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन दिखाई दे रही है वहीं पर अग्निकांड या रूलिंग पार्टियां बड़ी चैलेंजिंग होंगी । राहु केतु यह पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव है। राहु को अध्यात्मिक अंधकार की संज्ञा दी गई है राहु का छाया पृथ्वी पर प्रभावित करती है राहु का प्रभाव प्राणियों के इंद्रियों और शरीर के ऊपर पड़ता है राहु पृथ्वी में रहने वाले रहस्य में स्वयं को केंद्रित करता है और रहस्य को रहस्य बनाए रखने में विश्वास करता है 1th हाउस में राहु पंचम , सात और नवमी दृष्टि /मंगल चौथी सातवीं और आठवीं दृष्टि होगी जिससे जनमानस रोलिंग पार्टियां और भूकंप सुनामी अर्थक्वेक, जमीन में हलचल, ज्वालामुखी, हेल्थ, इकोनामी, युद्ध, वार बड़े नेता का स्कैंडल केस बाहर आएंगे कहीं-कहीं सत्ता परिवर्तन के भी योग बनेंगे कूर्म चक्र के अनुसार साउथ महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन दिखाई दे रही है वहीं पर अग्निकांड या रूलिंग पार्टियां बड़ी चैलेंजिंग होंगी । राहु केतु यह पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव है। राहु को अध्यात्मिक अंधकार की संज्ञा दी गई है राहु का छाया पृथ्वी पर प्रभावित करती है राहु का प्रभाव प्राणियों के इंद्रियों और शरीर के ऊपर पड़ता है राहु पृथ्वी में रहने वाले रहस्य में स्वयं को केंद्रित करता है और रहस्य को रहस्य बनाए रखने में विश्वास करता है ।राहु जहां सुख सुविधा विलासिता प्रसन्नता और आनंद पूर्वक कार्य करने में रुचि रखता है और सभी प्रकार के लोभ उसे आकर्षित करते हैं। तमोगुणी समस्त काले रंग की वस्तु और शनि के समान होने के कारण से काला और बेतार के तार ,गुप्त तरीके से धन, छिपाया हुआ धन, रत्न ,आभूषण ,खनिज वन, जीर्णभवन ,महल ,किले अपराधियों की रहने का स्थान, कारागार ,कूटनीति और गुप्त रहस्य तथा संबंधों का कारक राहु को प्राप्त है।चोरी की वस्तुओं का कारक है। राहु मे विशेष प्रकार की दुर्गंध शरीर से आती है ।पायरिया जैसी बीमारियां कैंसर एड्स असाध्य व्याधियों का कारक राहु है। राहु कुरूप होने के साथ-साथ अत्यंत वृद्ध है कमर झुकी हुई है और उसके मुंह में एक भी दांत है नहीं है राहु काले रंग का हीन जाति का अशोभनीय है ।राहु मूर्ख मिथ्या भाषण करने वाला निंदनीय व प्रपंच में दक्ष है। राहु मंगल के साथ अवसाद युक्त, निराशावादी ,फोड़े फुंसी घाव , नाड़ी से संबंधित व्याधियों, कैंसर एड्स जैसी असाध्य व्याधियों के रूप में दिखाई देगा । मंगल के साथ राहु अपराधी होने वाले या जुआरी चोर डाकू तस्कर दुराचार करने वाले बलात्कार करने वाले और विश्वासघात करने वाले लोगों का या चरित्र ही लोगों का रहस्य उजागर करेगा ।कट्टरपंथी धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देगा आडंबर युक्त धार्मिक और आध्यात्मिक समारोह तथा संगठन तीर्थाटन कल्पवास मंदिरों में रुचि रखेगा। राहु मंगल के प्रभाव तत्वों के आधार पर राशियों पर मेष सिंह और धनु राशि पर प्रभाव ध्यान रखें? पॉजिटिविटी को बनाए रखें फाइनेंसियल ध्यान रखें ,नई खबर पर ज्यादा ध्यान न दें, ट्रैवलिंग मैं चोरी का ध्यान रखें,हेल्थ सिर के ऊपर वाले हिस्से का ध्यान रखें।डाइट और लाइफस्टाइल को दुरुस्त रखें। केंसर और ऐड्स जैसे लोगों से बचें। महिलाओं के लिए अच्छा समय नहीं।वहलावे से बचें। मेष राशि में राहु का प्रभाव सबसे ज्यादा होगा। किसी डील, इंटरनेट में सावधानी रखें आपका कोई रहस्य डिस्क्लोज हो सकती है। या कोई भी ऋण लेते समय बहुत सावधानी की जरूरत होगी। दोस्त आपके साथ चिटिंगकर सकते हैं। भाई के संबंध मधुर नहीं रहेंगे इसका ध्यान रखिए।
तत्व पृथ्वी तत्व वृषभ कन्या और मकर राशि एवरेज फल होगा। व्यापार में दिक्कत आ सकती है, अपनी मनी पॉलिसी को क्लियर करें, फाइनेंस पर फोकस करें और रिलेशनशिप आपके अच्छे नहीं रहेंगे। ज्यादा प्रभाव मकर राशि पर होगा।
वायु तत्व राशि मिथुन तुला और कुंभ राशि राशि पर अच्छा प्रभाव होंगे। इच्छाओं को पूर्ति के लिए यह समय अच्छा होगा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखना होगा क्रोध से बचना होगा आपके जो भी लॉस हुए हैं वह इस समय जल्दी से जल्दी ठीक होने की कोशिश करना चाहिए ।नई खबरें ऊर्जा देगी। संक्रमित रोगों से बचना होगा। (करोना) ज्यादा प्रभाव तुला राशि पर होगा इन्हें किसी भी तरह की चीटिंग या झूठे ब्लेम से बचना होगा। अपने व्यवहार में हिंसा को सम्मिलित ना करें।
जल तत्व राशियों कर्क वृश्चिक और मीन राशि पर मंगल की दृष्टि होने के साथ-साथ अच्छी ऊर्जा मिलेगी अच्छी न्यूज़ से एवरेज चैलेंजिंग होगा । आपके लक्ष्य ज्यादा आपको कर्म पर विश्वास करना होगा उसके परिणाम आपको बहुत जल्दी मिलेंगे अपने रिलेशनशिप को अच्छा बनाएं। लाइफस्टाइल फिक्स रखें। हेल्थ आपके लिए चैलेंजिंग होगी। इसलिए धैर्य को बनाए रखें। मनी ऋण लेने को एवाइड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!