loading

सप्तसागर का यात्रा

  • Home
  • Blog
  • सप्तसागर का यात्रा

सप्तसागर का यात्रा

पुरषोत्तम मास (अधिक मास)की जाती है इस यात्रा में हर सागर पर जाकर पूजन अर्चन कर वस्तु दान देने का महत्व है जो इस प्रकार है,

(1) रुद्र सागर:- यह हरसिद्धि मंदिर के पास है यहाँ पर नमक , रुद्राक्ष , व चांदी के नंदीगण की प्रतिमा का दान दिया जाता है
(2) पुष्कर सागर:- यहाँ नलिया बाखल में है यहाँ पर चने की दाल पिला वस्त्र व स्वर्ण दान दिया जाता है
(3) श्रीर सागर:- यह सागर नई सड़क के पास स्थित है यहाँ पर खीर चांदी के ग्लास में दान का महत्व है
(4) गोवर्धन सागर:- यह सागर निकास चौराहे पर स्थित है इस सागर पर कांसे के पात्र पर माखन मिश्री गुड़ से भरा पात्र लाल वस्त्र व पुरुष के वस्त्र देने का महत्व है
(5) रत्नाकर सागर:-। उंडासा ग्राम में स्थित है यहाँ पर सुहाग पिटारी स्त्री के वस्त्र सुहाग सामग्री श्रृंगार व पंचरत्न व नारियल दान देने का महत्व है
(6) विष्णु सागर:- यह सागर अंकपात पर स्थित है यहाँ पर विष्णु भगवान की प्रतिमा, आसन , माला , गीता जी , शंखनाद , गरूड़ घंटी , पंच पात्र, तरबाना , आचमनी , खरड़ ( चप्पल या जूते) छत्री कुबड़ी दान देने का विशेष महत्व है
(7) पुरषोत्तम सागर:-यह अंकपात द्वार के समीप है इसे सोलह सागर भी कहा जाता है यहाँ 33 नग शुद्ध घी के मालपुए को चलनी में रख कर लाल वस्त्र में बांध कर चांदी के सिक्के गुप्त दान करने का महत्व है ।

 

सप्त सागर में सामग्री:
7 सुपारी
7 जनेव
7 दीपक तांबे के
पंच मेवा जो भी (नेवध लगाना चाहो)

 

नो नारायण पूजा:

यह पूजन कार्तिक/पुरूषोत्तम/अगहन मास प्रारंभ होती है।विभिन्न दोष और लक्ष्मी प्राप्त कर ,व्यापार वृध्दि ,संतान सुख और ऐश्वर्य मिलता है।
(1) अनंतनारायण (2) शेष नारायण
(3) लक्ष्मी नारायण
(4) आदि नारायण
(5) सूर्य नारायण
( 6) पदम नारायण
(7) सत्य नारायण
(8) चतुर्भुज नारायण
( 9) बद्री नारायण
सामग्री 9 नारायण
9 सुपारी
9 फल
9 जनेव (यज्ञोपवीत)
9 दीपक तांबे के छोटे
लाल नाड़े की आटी

नोट :-सभी पूजा हमारे द्वारा विधी विधान से करवाई जाती है।

 

84 महादेव पूजन:

उज्जैन नगरी अवंतिका में 84 महादेव की पूजा भी करवाई जाती है श्रवण मास/माघ/ अधिक मास में विशेष महत्व है।
नोट :-सभी पूजा हमारे द्वारा विधी विधान से करवाई जाती है
सम्पर्क करे 9407555063

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!