loading

क्या हर व्यक्ति के हाथ में होती है प्रतिभा रेखा?

  • Home
  • Blog
  • क्या हर व्यक्ति के हाथ में होती है प्रतिभा रेखा?

क्या हर व्यक्ति के हाथ में होती है प्रतिभा रेखा?

क्या हर व्यक्ति के हाथ में होती है प्रतिभा रेखा?

प्रतिभा रेखा और तंत्र रेखा आपके हाथों में कहां हो सकती हैं हाथ के सिरे के समीप चंद्र पर्वत के निचले भाग से आरंभ होकर थोड़ा बहुत वक्र बनाती हुई बुध पर्वत की ओर आती हुई, वहां भी हाथ के सिरे के समीप समाप्त हो जाती हैः पूर्व ज्ञान की विशेष प्रवृत्ति। तंत्र विज्ञान के लिए अत्यधिक क्षमता। यदि केवल बाएं हाथ में पाई जाएः उसे यह क्षमता उत्तराधिकार में मिली है परंतु वह इसे विकसित नहीं कर पाया। अन्य संकेतों के साथ संयुक्त होकर स्पष्ट तथा साथ में शनि पर्वत के नीचे, चतुर्भुज के अंदर क्रॉसः तंत्र विज्ञान के लिए अति असाधारण क्षमता, लगभग अंतःप्रेरणा की सीमा तक। यह बड़ा शानदार सेंट एंडूस क्रॉस × है जिसे रहस्य क्रॉस कहते हैं। स्पष्ट तथा साथ में अति विकसित चंद्र पर्वत जो ऊपरी भाग में अधिक उभरा होः मेस्मेरिज्म, सम्मोहित करने की शक्ति। आरंभ बिंदु रेखा का आरंभ बिंदु चंद्र पर्वत पर जितनी ही ऊपर की ओर होगा व्यक्ति अपनी अंतः प्रेरणा शक्ति को उतना ही अपने नियंत्रण में रख सकेगा। समाप्ति उच्च मंगल पर्वत पर समाप्त सम्मोहित करने की गजब की शक्ति होती है क्योंकि यहां मंगल की ऊर्जा पूरे उत्कर्ष पर होती है व्यक्ति की विशेष क्षमता को 10 गुना बढ़ा देती है यह व्यक्ति सभी को प्रभावित करने पर गजब की शक्ति रखता है यदि यह लहरदार है शाखा से युक्त है और मंगल अति विकसित है तो यह चंचल हो जाएगी और आज फिर सुबह का व्यक्ति हो जाएगा ऐसे व्यक्ति को खुश करना बहुत कठिन हो जाएगा अगर टूटी हुई रखा है छोटी-छोटी टुकड़ों में है तो अंतर प्रेरणा की शक्ति आती रहती है परंतु विश्वास के लायक नहीं होती है सीधे रूप से अगर भाग्य रेखामस्तिष के साथ अगर कोई त्रिभुज बन जाता है या त्रिभुज की रचना होती है यह लघु त्रिकोण के रूप में होता है तो यह तंत्र विज्ञान के लिए विशेष योग्यता रखता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

EnglishHindi
error: Content is protected !!