राशि- तुला
स्वामी ग्रह- शुक्र
गुणधर्म- चर
तत्व- आकाश
उदय- शीर्षोदय
दिशा- पश्चिम
वायु तत्व की राशि है तुला
ज्योतिष की बात करें तो इनमें राशियों को अलग-अलग तत्वों में बांटा गया है. इनमें तुला राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है. ये काफी भावुक होते हैं. कई बार खुद के लिए परेशानी भी पैदा कर लेते हैं. ज्यादातर समय ये चिंता में डूबे रहते हैं.
तुला राशि वालों की सकारात्मकता
तुला राशि वालों के सकारात्मक पहलू की बात करें तो ये प्रेम (Love) के मामले में गंभीर किस्म के होते हैं. इनकी आंखें काफी सुंदर होती हैं. ये काफी बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. अपने काम को भी ये जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं.
तुला राशि वालों की नकारात्मकता
तुला राशि वालों के नकारात्मक पहलू की बात करें तो कई बार ये परेशानीदायक हो सकते हैं. ज्यादातर समय ये चिंताग्रस्त रहते हैं. ये काफी तेजी से काम करते हैं और इस कारण जल्दी थक जाते हैं. अपने इस स्वभाव पर उन्हें क्रोध भी आता है. इतना ही नहीं ये मूड स्विंग्स का शिकार भी होते हैं.
तुला राशि वालों की अनुकूलता
हर राशि की किसी दूसरे राशि वाले लोगों को साथ अनुकूलता और प्रतिकूलता होती है. इसी तरह तुला राशि वाले लोगों की कुंभ, वृश्चिक, मीन और सिंह राशि वालों के साथ अनुकूलता होती है. इनका स्वामी ग्रह शुक्र, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिन रविवार और सोमवार और शुभ अंक 6, 15, 24, 33 आदि होता है
तुला राशि शुक्र राशि का स्वामी है शनि यहां पर उच्च का होता है और सूर्य नीच का होता है चंद्र मंगल और गुरु जब कभी इस राशि में होते हैं तो शत्रु क्षेत्री होते हैं तुला राशि को एक व्यक्ति द्वारा चिन्हित किया गया है जो बाजार में है हाथ में तराजू है अपनी सामग्री का व्यापार कर रहा है इस व्यापारी वैश्य राशि कहा जाता है।
तुला राशि के व्यक्ति का शरीर लंबा और सुगठित होता है दुबले पतले साधारण उसके आकर्षण होता है मुस्कान मोहन होती हैं युवावस्था में मस्तिष्क का पिछला भाग गंजा हो जाता है नाक तोते यह सामान थोड़ी मुड़ी हुई होती है।
शुक्र इस राशि का स्वामी होने से जातक सब सब आडंबर ही और सोम बनता है सदैव सुखी जीवन जीने की चाह रखता है यह किसी भी कीमत पर शांति बनाए रखना चाहता है धार्मिक और स्नेहपूर्ण रहता है जब कभी उसे क्रोध आता है तो शीघ्र ही शांत होता है जीवन में सभी सुखों को भोगकर जीवन जीने का प्रयत्न करता है पहनावा सुगंधित चित्रकला संगीत का प्रिय होता है बागवानी चित्रकार पेंटिंग कढ़ाई बुनाई आदेश की रुचिया होती हैं तुला राशि वायु तत्व राशि है इसलिए कल्पना सीता अंतर ज्ञान कुशाग्र बुद्धि श्रेष्ठ प्रतिफल आदि प्रधान होते हैं इसका स्वभाव उच्च सलाह देना होता है शनि यहां उच्च का होता है अच्छा यह व्यक्ति उग्र वाद विवाद में विश्वास नहीं करता है बल्कि समझौता करना चाहता है पुरुष राशि और भाचक्र की सप्तम राशि होने से दांपत्य प्रेम भी देता है तुला वाले जातकों में अनुराग और सरल प्रकृति के कारण किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं विपरीत योनि के संबंध में जीवन का पूर्ण रूप से आनंद लेते हैं मंगल के कारण से इसका अत्यंत सावधानी के साथ काम करना चाहिए।
तुला राशि स्वास्थ्य: सामान्यता उनकी शारीरिक रचना सुदृढ़ होती है परंतु संक्रामक रोगों के प्रति उनकी प्रतिरोधत्मक क्षमता और मुक्ति सामान्य नहीं होती है|उन्हें रोग हटाने वाली औषधि लेनी पड़ती है|
गुर्दा, कमर और प्रष्ट वंश तुला राशि द्वारा सूचित होते हैं इसलिए जातक को गुर्दा में दोष, रीढ में दर्द रह सकता है| स्त्री जातकों के मामले में ,गर्भाशय पीड़ित होता है |जब कभी भी रोग सूचित करने वाले ग्रह तुला राशिस्थ होते हैं तो व्यक्ति अपेंडिक्स, कटी वेदना आदि से पीड़ित होता है|
2024
ध्यान रखना चाहिए
तुला वाले प्राकृतिक रूप से लाभ लेते हैं परंतु विषयों को तत्काल प्राप्त करने की चाह नहीं रखते हैं और विस्तार भी नहीं करना चाहते हैं विनीत और सुशील होते हैं परंतु अन्य व्यक्तियों ने धोखा देने का प्रयत्न कर सकते हैं जातक सदा ही भूलने और क्षमा करने में रहते हैं परंतु भूल जाना बुद्धिमानी नहीं होती है इसलिए यह अपने खर्चे में ज्यादा ब्याह करते हैं पहनावे में और दिखावे में सुंदर प्रधान होते हैं।
रोग
इनकी स्वास्थ्य संक्रामक रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता सामान नहीं होती है गुर्दे कमर तुला राशि के द्वारा सूचित होती है रेड का दर्द गर्भाशय पीड़ित हो सकता है अपेंडिक्स और कमर में दर्द हो सकता है।
आर्थिक स्थिति
जातक साझेदारी के साथ व्यापार करने चाहता है उचित समय पर सभी सलाह दे सकता है लोगों को विचार्टर को दूरदर्शिता और निर्णय के मामले में महत्व देता है ज्यादातर यह है वित्तीय से संबंधित राशि होती है यह नियम कानून के लिए भी अच्छी मानी जाती है औषधि विक्रेता केमिस्ट पेंटर अभियंता परिवहन नौसेना भोज पदार्थ और रसदार फलों का व्यापार उनको सूट करता है क्योंकि वायु तत्व राशि है ऐसे लोगों को लेखक संगीता शिल्पकार उद्यान नौकरी आदि में सेल्समैन भी हो सकते हैं मृदु भाषी होते हैं।
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन सुखद होता है शांति रखते हैं घर को सुसज्जित रखते हैं सुख सुविधा उपलब्ध कराते हैं बहुमूल्य आभूषण और महंगे कपड़े उनके शौक होते हैं जीवन में घर संपत्ति से प्रेम करते हैं अधिकांश समय छोटे से समूह है परिवार में देते हैं अपना संपूर्ण कार्य कार्यालय में ही करते रहते हैं उनके मित्र दीर्घकालिक होते हैं सरलता से मित्रता कर लेते हैं सामाजिक रूप से सदैव ही इनकी अधिक मांग होती है।
विवाह और दांपत्य
तुला विषय सुख में अति प्रेम करते हैं प्रेम के मामले में बड़े एक्सपर्ट होते हैं यह साथी को मोहित कर लेते हैं और इनका प्रेम अचानक को मारता है और शीघ्र ही शांत हो जाता है स्पष्ट दृष्टि कौन और तर्क रखते हैं अच्छी बात करते हैं मुस्कुराहट रहती है कम उम्र में विवाह हो जाता है परंपराओं के रक्षक होते हैं घर और सामाजिक जीवन दोनों ही उच्च रखते हैं यह समझदार होते हैं और अपने पार्टनर से प्रेम करते हैं।
मीन मे राहु गोचर (तुला राशि का फल)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
30 अक्टूबर के बाद राहु आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। यहां से आपके लिए अच्छी शुरुआत होगी। नौकरी करते हैं तो उसमें अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। कोर्ट और कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी।
तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपके छठे भाव यानी कि शत्रु भाव से होगा। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके दशम, द्वादश और तृतीय भाव पर होगी। छठे भाव में राहु का गोचर व्यक्ति की हर मनोकामना को पूर्ण करने वाला माना गया है। चूंकि ग्रहों के मंत्रिमंडल में राहु खुद एक पाप ग्रह है इसलिए शत्रु भाव में आकर राहु अपने प्रभाव को बहुत अधिक बढ़ा देता है। राहु का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए सबसे पहले तो उनकी नौकरी को बदलवाने का काम करेगा। काफी समय से आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और आप की तलाश पूरी हो जाएगी। इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन में जो तनाव निराशा और अंधकार के बादल थे वह धीरे-धीरे हट जाएंगे। आपको बृहस्पति का शुभ फल प्राप्त होगा।
राहु के इस गोचर से आप अपने शत्रुओं का संपूर्ण नाश करने में समर्थ होंगे और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह गोचर अच्छा होगा। कार्यस्थल पर आपका मान सम्मान होगा। आपको नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी और आप उन जिम्मेदारियां का अच्छे तरीके से निर्वहन करेंगे। अगर आप अपने पिता के काम को संभालते हैं तो आप उनके व्यापार को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। विदेश में कारोबार कर रहे जातकों को राहु का यह गोचर अच्छी सफलता देने वाला रहेगा। ज्योतिष, धार्मिक कर्मकांड, तंत्र-मंत्र से जुड़े जातकों को राहु का यह गोचर अच्छी प्रसिद्धि देने वाला रहेगा। अगर आप लेखक हैं, मीडिया से जुड़े हुए हैं या फिर राजनीतिक सलाहकार हैं तो भी राहु का यह गोचर आपकी बुद्धि में वृद्धि करेगा। तुला राशि के जातकों को राहु के इस गोचर से कुछ ऐसे स्थानों से भी धन प्राप्त हो सकता है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। आप अपने परिवार पर अच्छा धन खर्च करेंगे और इस समय राहु के इस गोचर से आपको न सिर्फ परिवार में बल्कि समाज में भी अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा।
आप इस समय अधिक पैसा कमाएंगे और आपको अपने प्रयासों में भी सफलता मिलेगी। वहीं करियर में भी आपको लाभ मिलने के संकेत हैं। इसके साथ ही आपको अपने करियर में कुछ ऐसे अवसर भी मिल सकते हैं जिन्हें लेकर आप काफी प्रसन्न महसूस करेंगे। इस गोचर के दौरान आप सारी अड़चनों और बाधाओं को पार करने में सफल होंगे।
मई, 2024 के बाद बृहस्पति के आपके आठवें भाव में मौजूद होने की वजह से आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। राहु गोचर 2024 के दौरान मई के महीने के बाद आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। सेहत की बात करें तो साल 2024 में आपको इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। राहु के छठे भाव में होने की वजह से आपको जरूरत पड़ने या मुश्किल समय में लोन लेना पड़ सकता है। वहीं राहु के छठे भाव में होने पर तुला राशि के जातकों के साहस और ताकत में इजाफा होगा।
उपाय👉 शुक्रवार के दिन माता के मंदिर में सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) अर्पित करें।
केतु का कन्या मे गोचर (तुला राशि का फल)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
30 अक्टूबर 2023 को केतु आपकी राशि से निकलकर आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे। कन्या राशि में द्वादश भाव में केतु का जाना आपके खर्चों में वृद्धि का कारण बनेगा। अप्रत्याशित रूप से होने वाले खर्चे आपके ऊपर दबाव डालेंगे और आप न चाहते हुए भी कुछ ऐसे खर्चे में फसेंगे, जो आपको करने ही होंगे। इससे आर्थिक रूप से कुछ दबाव आपके ऊपर पड़ेगा लेकिन आध्यात्मिक रूप से उन्नति करने के लिए यह एक उत्तम समय होगा और आपको अच्छी सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी। हालांकि यह समय आप की विदेश यात्रा भी करवा सकता है। अगर आप पहले से ही इस दिशा में प्रयासरत हैं तो अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
केतु आपके बारहवें भाव में मौजूद हैं इसलिए आपको इस गोचर के लिए ज्यादा फलदायी परिणाम पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। केतु के गोचर के दौरान आपको कम सफलता मिलने की संभावना है। वहीं आपके खर्चे भी काफी बढ़ जाएंगे और ये चीज़ आपका काफी समय बर्बाद कर सकती है। वहीं दूसरी ओर, आप पहले से ही अच्छी और बुरी घटनाओं के बारे में अंदाज़ा लगा पाएंगे। केतु के बारहवें भाव में होने पर आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है जो आपके रास्ते में एक बड़ी रुकावट पैदा करने का काम करेगी।
केतु गोचर 2024 के दौरान हो सकता है कि आप इस समय खुद पर कोई नियंत्रण न रख पाएं। केतु के गोचर के दौरान आपको मई के महीने से आर्थिक जीवन और सेहत के मामले में पहले से भी ज्यादा परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। अगर आप खानपान में लापरवाही बरतते हैं और संतुलित आहार नहीं लेते हैं, तो इससे आपकी सेहत में गिरावट भी आ सकती है। केतु के गोचरकाल में आपको पैतृक संपत्ति और किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने भविष्य और प्रगति को लेकर चिंतित रह सकते हैं।
आपके बारहवें घर में केतु का प्रभाव आपके अंदर आध्यात्मिक विकास पैदा करने के संकेत दे रहा है। ऐसे में मुमकिन है कि इस अवधि के दौरान आप किसी आध्यात्मिक यात्रा या फिर तीर्थ यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं।
इस राशि के जो जातक पेशेवर क्षेत्र से जुड़े हैं, एनजीओ क्षेत्र, अस्पताल या आश्रमों से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने निस्वार्थ समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सराहना प्राप्त होगी। हालांकि किसी के भी ऋण की गारंटी ना लें अन्यथा आप किसी विवाद में फंस सकते हैं। ऐसे में इस संदर्भ में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। राजकोषीय विवेक रखना, अपने खर्चों पर कड़ी नजर रखना और अपने जीवन में संतुलित आहार का सेवन करना, साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करना आपके स्वास्थ्य के लिए शुभ साबित होगा।
2024 केतु गोचर विशेष रूप से आध्यात्मिक विकास और जागृति के संबंध में आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। मुख्य तौर पर यह साल उन लोगों के लिए ज्यादा फलदायी साबित होगा जो इमानदारी से आध्यात्मिक विकास कर रहे हैं। साथ ही भौतिकवादी दुनिया में डूबे युवा व्यक्तियों को इस समय चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
कानूनी मामलों या अदालत मामलों में जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें उनके विरोधी धोखा देने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि अपनी बढ़ी हुई जागरूकता और विवेक के साथ आप अपने विरोधियों को मात देने में कामयाब रहेंगे और ऐसे में आप खुद को नुकसान से बचा सकते हैं।
अंत में तुला राशि के जातकों को आध्यात्मिक विकास और जागृति के क्षमता को पहचानते हुए इस वर्ष आध्यात्मिक अंतर्धारा को अपनाना हितकर साबित होगा। आर्थिक संबंध में सतर्कता बनाए रखें, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और अपनी आंतरिक आध्यात्मिक यात्रा और आसपास की भौतिक दुनिया के प्रति आंख कान खुले रखें।
उपाय👉 आर्थिक उन्नति के लिए अपने बटुए में चांदी का एक ठोस टुकड़ा रखें।